जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से दिल्ली के बीच तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल समेत कई अन्य ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक ट्रेन (01676) 11 अक्तूबर से 17 नवंबर तक 12 फेरों के लिए प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी।
ऐसे ही नई दिल्ली दरभंगा द्विसाप्ताहिक (01670) 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार एवं बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से चलेगी तथा आनंद विहार टर्मिनस सहरसा द्विसाप्ताहिक (01662) 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को चलेगी।
लखनऊ पाटलिपुत्र सहित पांच जोड़ी ट्रेनें पहली दिसंबर से निरस्त
कोहरे की आशंका को लेकर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ पाटलिपुत्र सहित पांच जोड़ी ट्रेनों को पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त करने का फैसला लिया है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस (02529/30 ), गोरखपुर आनंद विहार वाया लखनऊ एक्सप्रेस (02595/96 ), कानपुर अनवरगंज वाया लखनऊ (05039/40), लखनऊ छपरा लखनऊ (05053/54), ऐशबाग गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस (05069/70), छपरा फर्रुखाबाद वाया लखनऊ एक्सप्रेस (05083/84), गोरखपुर से बांद्रा वाया लखनऊ (05067/68), मथुरा छपरा वाया लखनऊ (05117/18), लखनऊ चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस (05011/12) व गोरखपुर आनंद विहार वाया लखनऊ एक्सप्रेस (05057/58) उपरोक्त तारीख तक निरस्त रहेगी।
मऊ तक जाएगी कृषक एक्सप्रेस
पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक लखनऊ जंक्शन से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जाएगी। ट्रेन मऊ से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी। वहीं, वापसी में भी वाराणसी सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली मऊ से ही चलाई जाएगी।