Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

ट्रैवल्स एजेंसियों से श्रद्धालु का टिकट करा रहे वापस

  • ट्रैवल्स एजेंसियों पर कोरोना के बाद बारिश का सितम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के बाद अब बारिश ने भी ट्रैवल्स एजेसिंयों पर सितम ढ़ाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से बारिश के चलते उत्तराखंड के हालात खराब है। चार धाम यात्रियों को भी धाम की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। जिसका असर यहां मेरठ में भी दिखाई पड़ रहा है। यहां काफी संख्या में लोगों ने अपनी बुकिंग स्थगित करानी शुरू कर दी है। जिस कारण ट्रैवल्स एजेंसी संचालक नुकसान में हैं।

पिछले दो सालों से कोरोना के काण चार धाम यात्रा बंद थी। जिसके कारण ट्रैवल्स एजेंसी संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस बार भी काफी शर्तों के साथ चार धाम यात्रा काफी देरी से शुरू हुई। इसके शुरू होने के बाद उत्तराखंड में विवाद शुरू हो गया।

जिस कारण यात्रियों को चारधाम की यात्रा पर नहीं जाने दिया जा रहा था। बाद में हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रेशन आदि पर रोक लगाकर सीधे चारधाम यात्रियों को दर्शनों को जाने की छूट दी। लेकिन अब मात्र कुछ ही दिन चारधाम यात्रा के बचे हैं तो बारिश ने अपना कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश, केरल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड राज्म में चारधाम यात्रियों को भी धामों की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।

उन्हें ऋषिकेश से ही वापस भेजा जा रहा है। अब जब यात्रा को कुछ ही दिन शेष बचे हैं तो मेरठ में जिन लोगों ने चारधाम जाने के लिये ट्रैवल्स एजेंसियों पर बुकिंग करा रखी थी। वह अब बुकिंग स्थगित करा रहे हैं। जिंदल ट्रैवल्स एजेंसी के आयुष जिंदल ने बताया कि बारिश के कारण यात्रियों को ऋषिकेश से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

ऐसे में जिन लोगों की बुकिंग इस सप्ताह में थी उन्होंने अपनी बुकिंग स्थगित कराना शुरू कर दी है। साथ ही अब यात्रा को कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में कोरोना के बाद अब बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले सीजन में ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img