Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutस्कूलों के साथ सरकारी कार्यालयों में रहा रेनी-डे

स्कूलों के साथ सरकारी कार्यालयों में रहा रेनी-डे

- Advertisement -
  • डीएम कार्यालय पर भी नहीं पहुंचे फरियादी
  • एमडीए और सीडीओ कार्यालय भी रहा खाली

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बारिश के चलते जहां प्रदेश भर में कक्षा 1से कक्षा 12 तक सभी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिये गये। वहीं बारिश का असर सरकारी कार्यालयों पर भी देखने को मिला। अक्सर भीड़भाड़ रहने वाले डीएम कार्यालय पर सूना पड़ा रहा। यहां सोमवार को एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। उधर एमडीए कार्यालय और सीडीओ कार्यालय समेत तमाम कार्यालयों में यही हाल रहा। बारिश के कारण अधिकारी भी देरी से कार्यालय पहुंचे।

सोमवार को भारी बारिश की संभावना के चलते प्रदेश भर में रविवार देर शाम को ही अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इसके तहत प्रदेश में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों को बंद रखा गया। बारिश का असर केवल विद्यालयों पर नहीं बल्कि सरकारी कार्यालयों में भी देखने को मिला।

यहां डीएम कार्यालय पर जहां अक्सर फरियादियों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं सोमवार को एक या दो लोग ही डीएम कार्यालय पहुंचे। वहीं यहां आम दिनों की बात करें तो प्रतिदिन 10 से 15 दल यहां प्रदर्शन करते हैं, लेकिन सोमवार को बारिश के कारण यहां सूना पड़ा रहा है। कोई भी दल यहां प्रदर्शन या अपनी समस्या को लेकर नहीं पहुंचा। ऐसा ही कुछ हाल मेरठ विकास प्राधिकरण व सीडीओ कार्यालय के बाहर देखने को मिला।

यहां कुछ अधिकारी तो समय पर अपने कार्यालय पहुंचे, लेकिन कुछ कार्यालयों में अधिकारी भी नहीं पहुंचे। मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय में अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग किसी न किसी क्षेत्र की समस्या को लेकर यहां आते हैं। लेकिन सोमवार को बारिश के कारण कोई भी यहां नहीं पहुंचा।

यहां सभी हॉल खाली पड़े रहे। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का भी यही हाल रहा। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में भी लोग अपनी शिकायतों को लेकर नहीं पहुंचे, जबकि अन्य दिनों में यहां किसी न किसी क्षेत्र के ग्राम सचिव, प्रधान या अन्य संगठन के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं, लेकिन सोमवार को बारिश के कारण कोई नहीं पहुंचा।

आवास विकास में कर्मचारी भी रहे गायब

बारिश का असर सरकारी कर्मचारियों पर भी दिखाई दिखा। आवास विकास परिषद कार्यालय के संपत्ति विभाग में बाबू तक अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे। संपत्ति विभाग के लेखाकार टीपी अग्रवाल दोपहर तक अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे। जिस कारण विभागीय कार्यों के लिये भी लोग यहां परेशान हुए।

यहां कुछ लोग आवास विकास संबंधित संपत्ति की जानकारी के लिये कार्यालय पहुंचे थे। उधर कई खंड कार्यालयों में भी यहीं हाल रहा। यहां खंड कार्यालयों में भी कर्मचारियों की कुर्सी खाली पड़ी रही। कर्मचारियों ने सोमवार को यहां भी रेनी डे मनाया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments