- शास्त्रीनगर, घंटाघर, रेलवे रोड पर चला अभियान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सोमवार को भी जारी रहा। शहर में अंधाधुंध अवैध अतिक्रमण तथा पार्किंग की समस्या को लेकर उच्च न्यायालय ने कार्रवाई करने के लिए नगर निगम को सख्त निर्देश दिए हैं।
उसी क्रम में नगर निगम टीम व्यापारियों के भारी विरोध के बावजूद शहर में हर रोज प्रमुख मार्गों पर पिछले एक सप्ताह से अभियान चला रही है। सोमवार को भी नगर निगम की ओर से रेलवे रोड, घंटाघर, शास्त्रीनगर समेत कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि इस दोरान कहीं व्यापारियों ने सहयोग किया तो कहीं पर विरोध का भी सामना करना पड़ा।
सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की एक टीम ने कर अधीक्षक योगेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अनुपम राणा तथा लेखपाल कुंवर पाल ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर रेलवे रोड चौराहे से लेकर घंटाघर होते हुए बच्चा पार्क तथा केसर गंज रोड पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पटरी पर निर्मित अवैध रैम्प तोड़े गए। सड़क तथा नाला पटरी पर कुछ होटल संचालकों की भट्ठी हटवाई गई।
सड़क पटरी पर लगे अवैध विज्ञापन पटों को भी तोड़ा गया। कुछ दुकानदारों के टीन शेड भी हटवाए गए। टीम ने जब घंटाघर रोड स्थित वीएस गारमेंट्स तथा मदीना क्लॉथ हाउस का अवैध टीन शेड हटाया तो सिसोदिया नाम के व्यक्ति ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा देख लेने तक की धमकी देने लगा। उक्त दुकानदार ने आरोप लगाया की उसे पूर्व में कोई नोटिस नगर निगम द्वारा नहीं दिया गया।
टीम ने कहा कि उनकी ओर से पहले ही मुनादी करा दी गई थी। निगम की दूसरी टीम ने कर अधीक्षक नरेश शिवालिया तथा लेखपाल रूद्रेश कुमार ने नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ मिलकर शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों के कुछ विरोध के बावजूद अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर 36 दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण हटवाया।
नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक, लेफ्टिनेंट जसवंत सिंह तोमर, प्रवीण कुमार, जितेंद्र पाल सिंह मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, धीरज सिंह, रूपेश तोमर जितेंद्र तोमर, अनिल भढ़ाना तथा यशपाल सिंह आदि लोग शामिल रहे।
अभियान में न बरती जाये लापरवाही: व्यापार संघ
सेंट्रल मार्किट व्यापार संघ के अध्यक्ष किशोर वाधवा ने कहा कि नगर निगम की ओर से की जा रही कार्रवाई बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि समय पर नगर निगम को इस प्रकार की कार्रवाई करते रहना चाहिए। जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त हो सके। व्यापार संघ की ओर से सोमवार को टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने में पूरा सहयोग दिया गया।
जिस प्रकार टीम की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उसी प्रकार समय समय पर यहां जांच होती रहनी चाहिए और अभियान चलता रहना चाहिए। जिससे अतिक्रमण न हो और जाम की समस्या न बने। उन्होंने मेयर और नगरायुक्त से मांग की कि इस प्रकार की कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाये, जिससे अवैध कब्जे न हों। इसमें व्यापार संघ भी टीम का पूरा सहयोग करेगा।