- आकर्षित कर रहे चांदी के भगवान और तुलसी पौधा
- सराफा बाजार में तैयार किए चांदी के लक्ष्मी गणेश
- कोरोना के बाद सीजन को भुनाने की तैयारी, हर कीमत के आइटम तैयार
ऋषिपाल सिंह |
मेरठ: दीपावली को लेकर बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। सराफा बाजार में ज्वैलर्स की ओर से इस बार सीजन को भुनाने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। आपके घरों में खुशियां बिखेरने के लिए चांदी के छोटे-छोटे लक्ष्मी गणेश और तुलसी का पौधा तैयार है। बस आपको इसके लिए शहर के सराफा बाजार जाना होगा। जहां ज्वैलर्स ने इस बार कोरोना के बाद आने वाले सीजन को भुनाने के लिए एक से एक चांदी के आइटम तैयार किए हैं। महज कुछ रुपयों में आपको एक चांदी का सिक्का भी मिल जाएगा जिस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी है।
कोरोना के दो साल सभी पर बुरे गुजरें हैं। शहर क्या देशभर में कोई इससे अछूता नहीं रहा। व्यापार प्रभावित हुआ, लोग परेशान हुए। लेकिन इस बार दो साल के बाद व्यापारी, सराफा समेत सभी इस सीजन से काफी उम्मीद लगाए हैं। व्यापारियों की ओर से बाजार में जहां एक से बढ़कर एक स्कीम निकाली जा रही हैं। वहीं सराफा बाजार भी इससे पीछे नहीं है। बता दें कि दीपावली के मौके पर लोग कोई न कोई चीज सोने या चांदी की खरीदना पसंद करते हैं।
इसे घर के लिए शुभ माना जाता है। पिछले दो सालों से बाजार में रौनक नहीं थी, महंगाई जिस कारण चरम पर पहुंच चुकी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सराफा बाजार में हल्के वजन में जेवर और सोने चांदी के लक्ष्मी गणेश भी बनाए गए हैं। बाजार पूरी तरह से लोगों को आकर्षित कर रहा है। बुधवार की बात करें तो शहर सराफा बाजार में काफी भीड़ दिखाई दी। लोग बड़ी दूर-दूर से खरीदारी करने पहुंच रहे थे। इसको लेकर बाजार ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है।
कम कीमत में मिल रहे चांदी के लक्ष्मी गणेश
सोना-चांदी व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले दो साल के मुकाबले इस बार बाजार में काफी भीड़ है जिसे लेकर ज्वैलर्स भी उत्साहित हैं। उधर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सुंदर-सुंदर लक्ष्मी गणेश भी बनाये गये हैं जोकि हर वजन में और कीमत में मौजूद हैं।
लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम में भी बनाई गई हैं जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा जो ग्राहक अधिक वजन में मांगते हैं तो उससे अधिक वजन में भी मूर्ति मौजूद हैं। चांदी के लक्ष्मी गणेश जिनका वजन 100 ग्राम में है वह ग्राहक को 7,260 रुपये में पड़ रही है। साथ ही ग्राहकों के बजट के हिसाब से भी चांदी के मूर्ति गणेश मौजूद है जिसमें अगर उन्हें 30 से 50 ग्राम तक तक चाहिए तो वह भी मौजूद है।
365 रुपये में मिल जाएगा चांदी का सुंदर सिक्का
मार्किट में एक से बढ़कर एक चांदी का सिक्का इस बार तैयार किया गया है। लेकिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए हल्के वजन में भी सुंदर और आकर्षित चांदी के सिक्के इस बार स्पेशली तैयार किये गये हैं। वैसे तो बाजार में हर किस्म का ग्राहक आता है लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से चांदी का सिक्का तैयार किया गया है इसमें 5 ग्राम का चांदी का सिक्का जिसमें भगवान गणेश और लक्ष्मी मां की मूरत बनी है आपको 365 रुपये में मिल जायेगा। इसके अलावा चांदी की कटोरी, गिलास समेत तमाम चीजे तैयार की गई हैं।
घर में खुशियां बिखेरेगा चांदी का तुलसी का पौधा
चांदी का सिक्का, लक्ष्मी गणेश की मूरत तो आपने बहुत देखी होगी लेकिन इस बार चांदी का तुलसी का पौधा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है। चांदी के वर्तमान रेटों की बात करें तो चांदी 65,850 रुपये किलो है। तुलसी का पौधा भी 50 ग्राम से 100 ग्राम तक व उससे भी अधिक वजन में उपलब्ध है। मार्किट में अगर आप अपने घर में सुख शांति के लिये कुछ खरीदना चाहते हैं तो मान्यता है कि तुलसी का पौधा रखने से वह सब आता है। तो आप चांदी का तुलसी को पौधा भी खरीद सकते हैं।