Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

दर्जी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान राख

जनवाणी ब्यूरो |

बिनौली: बरनावा गांव में बुधवार अल सुबह रात्रि दर्जी की दुकान में आग लगने से सिले हुए कपड़े सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। इस संबंध में बिनौली थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

बरनावा में बड़ौत-मेरठ मार्ग पर समीक्षा टेलर्स के नाम से नीरज पुत्र रामनिवास की दर्जी की दुकान है। घेर के अहाते में बनाई गई दुकान से बुधवार सुबह करीब दो बजे दुकान से धुंआ निकलकर पूरे परिसर में फैल गए, जिससे घेर में सो रहे नीरज के पिता रामनिवासकी आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका मगर तब दुकान में रखे हजारों की कीमत में सिले और अधसिले कपड़े जलकर राख हो गए।

इसके अलावा काउंटर, बैंट्रे, इंवर्टर, सिलाई मशीनें, बिजली का केबल और फर्नीचर जल गए। करीब सवा दो लाख रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। दुकानदार नीरज ने बताया कि रात्रि में बिजली तेज आने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण अाग लगी है। मामले की तहरीर बिनौली थाने पर दे दी गई। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...
spot_imgspot_img