- आरएसएस मनफूल शाखा ने अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली के गांव गोहरनी में आरएसएस की मनफूल शाखा द्वारा भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में स्वाधीनता अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रचारक विराट व विशिष्ट अतिथि जिला कार्यवाह रविंद्र ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही विश्व शांति व राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए यज्ञ किया गया।
जिसमें आरएसएस के जिला प्रचारक विराट ने कहा मुगलों, अंग्रेजों ने भारत को गुलामी की जंजीरो से जकड़ कर देश की जनता को अनेक यातनाएं तथा धर्म परिवर्तन कराने का घोर प्रयास किया था। लेकिन सनातन धर्म के अनेक अनुयायिओं ने अनेक यातनाओं को सहते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर देश के स्वतंत्रता के लिए दी।
इस मौके पर जिला कार्यवाह रविंद्र, खंड प्रचारक रमन भारद्वाज, खंड कार्यवाह श्रवण, डा. सोनू, धनराज सिंह, सत्यपाल सिंह, वीरसैन, मांगेराम, छत्रपाल कश्यप, आकाश विश्वकर्मा, चकित घई, जोनी पाल, आशु नामदेव, रोहित, अथर्व पाल, अंकुर पाल, संजीव कश्यप, प्रदीप प्रजापति, अंकित कश्यप, इसरार, डिंपल, ब्रह्मपाल पंवार, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।