Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

बसपा ही प्रदेश को सुरक्षित रख सकती है: आर्य

  • कस्बा थानाभवन में बसपा की समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: बुधवार को कस्बा के मोहल्ला नबीपुरा स्थित अम्बेडकर भवन में बसपा की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि मंडल कोर्डिनेटर आशीर्वाद आर्य एवं बाबू सत्यप्रकाश ने कहा कि चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसलिए कार्यकर्ता व पदाधिकारी कमर कस लें और संगठन को लेकर मजबूती से चुनाव में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि लगातार जारी है।

प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं का शोषण चरम सीमा पर है। मुख्य सेक्टर प्रभारी जगपाल सिंह नानौता व जिलाध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि देश व प्रदेश में सुरक्षित रहना है तो बसपा ही ऐसी पार्टी जो देश और प्रदेश को सुरक्षित रख सकती है। इस मौके पर मुख्य सेक्टर प्रभारी सुनील जाटव, देवीदास जयंत, वेदप्रकाश जाटव, गय्यूर अली, सागर प्रजापति, राजेन्द्र उपाध्याय, श्रीपाल कश्यप, चांदसिंह कश्यप एडवोकेट, नन्दकुमार, राधेश्याम सैनी, हरबीर सिंह, विक्रांत बर्मन, प्रदीप कोरी, जनेश्वर प्रसाद, अंकित गौतम, एप्पल कुमार, याकूब चौधरी, संजय कुमार प्रधान, चुनीलाल प्रधान, पप्पू जाटव, बालकिशन, ऋषिपाल विकसित, प्रदीप कुमार, अभिषेक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला संगठन मंत्री राज गौतम व नीटू गौतम ने भीम आर्मी छोड़ कर बसपा की सदयस्ता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पाल तथा संचालन शबी आजम खान ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img