Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

सड़कों पर कूड़ा न डालने की शपथ के साथ स्वच्छता का संकल्प

  • वार्ड 49 में निगम कर्मचारियों व वालंटियर्स ने रैली भी निकाली
  • निगम चला रहा है मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी अभियान

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत महानगर के दो वार्डो में मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाते हुए लोगों को कूड़ा सड़कों व नालियों में न डालने के लिए समझाया गया और निगम कर्मचारियों को ही कूड़ा देने की शपथ भी दिलायी गयी। वार्ड 49 में रैली भी निकाली गयी।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुड़े उमंग, फोर्स व स्पेस के वालंटियर्स को साथ लेकर वार्ड 11 मवींकला और वार्ड 49 में मौहल्ला मुबारक शाह, चौब फरोशान व बहलवानान आदि में ह्यमेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारीह्ण अभियान चलाया गया। वार्ड 11 में सफाई निरीक्षक अमित तोमर, आईटीसी के प्रोग्राम मैनेजर सचिन कामले व उमंग के मयंक पांडेय ने अभियान के तहत लोगों को बताया कि स्वच्छता के लिए किसी अतिरिक्त साधन की आवश्यकता नहीं होती बल्कि संकल्प की आवश्यकता होती है।

आप आज से ही संकल्प लें कि सड़क या नाली में कूड़ा नही डालेंगे और निगम के कर्मचारी को ही अपने घर का गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग देंगे तो न केवल घर साफ सुथरा रहेगा बल्कि घर के आस पास का परिवेश भी साफ हो जायेगा। इससे प्रेरित होकर मवींकला के सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर सड़क व नाली में कूड़ा ना डालने का संकल्प लिया। एक व्यक्ति पर सड़क पर गंदगी फैलाने के लिए जुमार्ना भी लगाया गया।

वार्ड 49 मौहल्ला मुबारक शाह, चौब फरोशान व बहलवानान आदि में नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने एनजीओ फोर्स के वालंटियर्स के साथ अभियान चलाया और लोगों को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी। पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी को साथ लेकर निगम कर्मचारियों ने बैनर व पोस्टर के साथ एक रैली भी निकाली। अभियान के तहत लोगों को सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग अलग देने के लिए भी प्रेरित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img