- विरोध में थाने में दिया धरना हिंदू जागरण मंच के जिलामंत्री पर जानलेवा हमला
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: नगर की नालंदा कालोनी से पत्नी के साथ बाजार जा रहे हिंदू जागरण मंच के जिलामंत्री रजनीश विश्वकर्मा पर तीन नकाबपोश युवकों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तो वहीं, दूसरी घटना में ठेले पर चाऊमीन खा रहे दो बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू जाटव व मनोज जाटव पर थाना मवाना में तैनात सिपाही अमित कुमार का गुस्सा कहर बन कर टूट पड़ा और जमकर पिटाई कर दी।
इस बात से गुस्साएं बजरंगियों व हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में आ डटे और घेराव कर थाने में धरना देकर बैठ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। उधर, देर रात बजरंगियों पर लाठी भांजने वाला सिपाही अमित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
हिंदू जागरण मंच के जिलामंत्री रजनीश विश्वकर्मा देर शाम को डिनर कर पत्नी सुनीता विश्वकर्मा संग घर से बाहर बाजार में घूमने के लिए निकले थे कि कॉलोनी के बाहरी मुख्य द्वार से पहले पीछे से आए तीन नकाबपोश युवकों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई और मौके पर दौड़ पड़े। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस व संगठन के पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद संगठन के पदाधिकारी घायल जिलामंत्री रजनीश विश्वकर्मा को लेकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन पर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं, दूसरी ओर थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार का गुस्सा चाऊमीन खा रहे बजरंगियों पर टूट पड़ा और जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।
गुस्साए बजरंगियों व हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में एकत्रित हो गये और पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े कर जमकर हंगामा किया। कार्रवाई न होती देख कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने धरना प्रदर्शन कर रहे बजरंगियों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों पक्षों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है।