Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

महेशपुर खेड़ी में दो मकानों में लाखों रुपये की चोरी

  • डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची
  • पांच तौले सोेना, आधा किलो चांदी व सहित नकदी चोरी

जनवाणी ब्यूरो

किरतपुर: किरतपुर के गांव महेशपुर खेड़ी में दो मकानों में कुंबल लगाकर पांच तौले सोना, आधा किलो चांदी सहित नकदी चोरी कर ली। मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

35 17

शनिवार की रात को गांव महेशपुर खेड़ी में कुंबल लगाकर दो जगह चोरी का मामला प्रकाश में आया। सत्यपाल सिंह पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी खेड़ी अपने घर रात में सो रहे थे।

चोरों ने घर में कुंबल लगाकर लगभग पांच तौले सोना, आधा किलो चांदी के जेवरात एवं लगभग तीन हजार नकद चोरी कर ले गए। पड़ोस में ही स्थित एक और मकान में राजकुमार पुत्र रामकुमार के घर में भी रात में चोर पहुंचे और कुंबल लगाकर सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

उसके पश्चात चोरों ने सुरेश कुमार पुत्र राम स्वरूप के मकान में खिड़की तोड़ दी। लेकिन घर के लोग जग गए। इस पर परिजनों ने शोर मचा दिया। चोर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना किरतपुर थाने में दे दी गई है। किरतपुर पुलिस एवं नजीबाबाद सीओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को मौक पर बुलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...
spot_imgspot_img