जनावणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: कचहरी प्रांगण में बुधवार को नामांकन का काम जोरों से चला। भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे। सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया व अन्य नेता उपस्थित रहे। बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ चेयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी, राजपाल सिंह राणा एवं प्रस्तावक मौजूद रहे। चरथावल सीट से भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।
मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व प्रस्तावक मौजूद रहे।
पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व अन्य नेता मौजूद रहे।