Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarलोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग...

लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

चरथावल: क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों के नेतृत्व में पैरामिलिटरी फ़ोर्स ने क़स्बे व देहात में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों को कोरोना के चलते एहतियात बरतने को कहा। मतदान करने और पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण में दस फ़रवरी को मतदान होना है। इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़े बंदोबस्त करने में जुटा है।

पैरामिलिटरी फोर्स की मौजूदगी में होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को पुलिस व फ़ोर्स ने मिलकर कस्बे के अलावा पावटी, कुटेसरा, कसौली, लुहारी, दधेड़ू, बिरालसी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।

चरथावल कस्बे में राजीव मार्किट, बाजार कला, सर्राफा बाजार, मेन बाजार आदि जगहों पर फोर्स पैदल घूमी। इस दौरान अफसरों ने लोगों से चुनाव में शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने को कहा।

पुलिस ने सभी से मतदान करने की अपील की। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान के दिन मास्क का प्रयोग करने को कहा।

क्षेत्राधिकार सदर हेमंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध, सुनील मिश्रा, सजंय कुमार, ओमेंद्र सिंह, महेंद्र, नितिन आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments