जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल विहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय केपीएस इन्टर कॉलेज एवं आरजेपी इंटर कॉलेज में स्थापित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
कॉलेज में स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी मुआयना किया गया। डीएम उमेश मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालित कराएं और परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी अवांछित व्यक्ति परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करना चाहिए और न ही किसी परीक्षार्थी के पास मोबाईल, इलक्ट्रॉनिक डिवाईस पाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों में अन्दर के अलावा बाहर और गैलरी में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552