Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

कार घुसी ट्रक में, चार की मौत

  • मरने वालों में दो बच्चियों समेत चार महिलाएं
  • कोहरा बना काल: एक पल में चार जिंदगी खत्म
  • जिसने भी दुर्घटना देखी, रुह कांप गई
  • घायल होने के बाद भी सभी को ले गया था अस्पताल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोहरे ने एक हंसते खेलते परिवार को मौत का शिकार बना दिया। मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में शामिल होेने के बाद नोएडा वापस जा रहा था जैसे ही परतापुर थाना क्षेत्र के बिग बाइट के पास ट्रक ने यू टर्न लेने की कोशिश की तभी तेज गति से आ रहे कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार साफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार की दो बच्चियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

06 12

इंस्पेक्टर परतापुर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लुधियाना के रहने वाले विनय जैन ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। विनय जैन पत्नी निधि, मां सुषमा और बेटी आराध्या तथा भांजी सादगी के साथ मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में गए थे। गुरुवार की सुबह शादी समारोह से लौटते समय दिल्ली हाईवे पर बिग बाइट रेस्टोरेंट के सामने कट पर उनकी वेगनआर कार ट्रक से टकरा गई।

बताया गया कि हाइवे पर ट्रक यू टर्न ले रहा था। कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 60 वर्षीय सुषमा, 32 वर्षीय निधि, 18 वर्षीय आराध्या और 3 वर्षीय सादगी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे विनय जैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद परतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मौके से चार शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है।

परतापुर में कोहरे के कारण यू टर्न ले रहे ट्रक से टकराने के बाद कार सवार चार लोगों की मौत होने के बाद साफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस की मदद पत्नी समेत चार लोगों को सुभारती अस्पताल ले गया जहां चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मोर्चरी में एक साथ चार लोगों के पोस्टमार्टम को देख परिजनों की आंखे भर आई और फूट-फूट कर रोने लगे।
हादसा इतना भयावह था कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। टक्कर लगते ही कार चला रहे इंजीनियर ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर आ गई थी। जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस वक्त हाईवे पर ठीकठाक कोहरा था और यू टर्न लेते हुए ट्रक को कार चालक नहीं देख पाया और तेज गति होने के कारण कार पल भर में ट्रक में समा गई। इस दौरान हादसे का यह खौफनाक मंजर जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई।

इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बीआईटी के पास हुए हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार वहीं खड़ी रही। गांव वाले काफी देर तक मौके पर खड़े रहे। वहीं दोपहर बाद चारों शवों के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन उनको नोयडा लेकर चले गए। पूरे परिवार को गंवाने के कारण इंजीनियर की मानसिक हालत बहुत खराब हो गई थी और वो मौन धारण किये हुए था।

सड़क दुघर्टनाओं में तीन की मौत, एक गंभीर

मेरठ-हापुड़ हाइवे पर धनौटा गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बिजली बंबा बाइपास पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां देर रात उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घटनाओं में तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

08 10

थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरा निवासी कपिल (27) पुत्र रमेश गुरुवार सुबह साथी गांव निवासी दीपक (23) पुत्र उदयवीर के साथ बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही मेरठ हाइवे पर गांव धनौटा के पास पहुंचा तो ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए और ट्रक बाइक सवारों को कुचलते हुए निकल गया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में क्षत-विक्षत शवों को उठाकर मोर्चरी भिजवाया।

वहीं, दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। उधर, गंगानगर निवासी अमित (28) पुत्र सतपाल साथी शिवम यादव पुत्र रामदयाल के साथ मंगलवार रात बाइक से परतापुर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही बिजली बंबा बाइपास पर भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे गेहूं से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात अमित की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

चार बहनों में इकलौता था कपिल

कपिल चार बहनों कविता, ललिता, पायल, सोनू का इकलौता भाई था। कपिल की शादी करीब सात वर्ष पहले हुई थी और दो बेटियां हैं। जिनमें बड़ी बेटी काव्या चार वर्ष व छोटी बेटी चार माह की है। वहीं, पत्नी मानसी का पति की मौत की जानकारी मिलने पर रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि बेटियों को तो पता भी नहीं कि उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है।

दीपक की 18 फरवरी को होनी थी शादी

दीपक परिवार में तीन भाइयों में छोटा था। उसकी शादी आगामी 18 फरवरी को हापुड़ जनपद के गांव असौड़ा में होनी तय थी। दीपक की भाभी को मानसिक परेशानी थी। जिसको इलाज के लिए कलियर ले जा रहे थे। दीपक साथी कपिल के साथ बाइक पर था। वहीं, दूसरी बाइक पर उसके भाई व भाभी सवार थे।

हाइवे पर अवैध कट फिर बना हादसों का कारण

मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर ग्रामीणों ने सुविधा के अनुसार हाइवे पर अवैध रूप से कट बना रखे हैं। बाइक सवार दोनों युवक विपरीत साइड में स्थित पेट्रोल पंप से तेल लेकर कट से साइड पर जा रहे थे। तभी डस्ट से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। 25 दिन पूर्व बिजौली कट पर एक महिला प्रोफेसर व एक किसान की हादसों में मौत हो चुकी है।

दो मौतों से गांव में पसरा सन्नाटा

सड़क हादसे में हुई गांव बमनपुरा के दो युवकों की दर्दनाक मौत की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना से गांव में हाहाकार मच गया तथा शोक में चूल्हे तक नहीं जल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img