Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

कोरोना: एक मरीज की मौत, 270 संक्रमित और मिले

  • कोरोना से 939 और जीते जंग, सक्रिय केस घटे
  • सक्रिय मामले 2903, होम आइसोलेशन 2865

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद में नए कोरोना मरीजों के मामले अब लगातार घट रहे हैं। हालांकि सैकड़ों केस रोज नए सामने आने से खतरा बना है, मगर इस खतरे के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा है। गुरुवार को एक संक्रमित ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। कोरोना में बड़ी राहत की बात यह है कि जहां 270 नए संक्रिमत सामने आए हैं। वही, इससे अधिक 939 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में पहले के मुकाबले काफी गिरावट दर्ज हुई है। होम आइसोलेशन के मामले भी अब लगातार घट रहे हैं।

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि गुरुवार को 9280 लोगों के सैंपल की जांच में 270 की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है। जिले में 939 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। जनपद में अब सक्रिय केस 2903 और होम आइसोलेशन के 2865 मामले रह गए हैं। गुरुवार को 8670 नए लोगों के नमूने जांच को लैब भेजे गए और अस्पताल में 39 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं। गुरुवार के 270 नए मामलों में 194 नए और 76 संपर्क के हैं।

कंकरखेड़ा में आए सबसे अधिक मरीज

गुरुवार को शहर का कंकरखेड़ा इलाका एक बार फिर कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर आ गया। यहां सबसे अधिक 27 नए केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर पल्हैड़ा में 24 मरीज सामने आए हैं जबकि राजेन्द्र नगर क्षेत्र 22 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

ठीक मरीजों का बढ़ रहा ग्राफ

कोरोना से जंग जीतने वालों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार को कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 939 रही है। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय केस 2903 और होम आइसोलेशन के मामलेें अब 2865 रह गए हैं। जिले में अब ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और नए मरीज धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।

50 हजार के पार पहुंचा वैक्सीनेशन

गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जनवरी माह में पहली बार टीकाकरण की संख्या पचास हजार के पार पहुंची है। विगत दिनों के मुकाबले जिले में कोरोना से बचाव के लिए कुल 50920 लोगों को टीका लगा है। हालांकि गत दिनों की तरह ही गुरुवार को भी पहली खुराक लेने वालों से दूसरी खुराक वालों की संख्या अधिक रही।

10 14

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि गुरुवार को जनपद में 15 से 17 आयु वर्ग में 4458 किशोरों ने वैक्सीनेशन कराया। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 17752 ने कोरोना से बचाव की पहली खुराक ली। दोनों वर्ग में पहली डोज वालों की कुल संख्या 22210 रही। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दूसरी खुराक लेने वालों की तादाद में गुरुवार को और बढ़ोतरी हुई है। कुल 25194 ने सुरक्षा का दूसरा टीका लगवाया। इस प्रकार गुरुवार को कुल 50920 लोगों का टीकाकरण किया गया।

3476 को लगी बूस्टर डोज

डीआईओ ने बताया कि गुरुवार को 3476 लोगों ने प्रिकॉशनरी टीका लगवाया है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 1000, हेल्थ वर्कर्स 335 और फ्रंटलाइन वर्कर्स 2141 शामिल रहे। बताया कि 27 जनवरी तक जिले में 25865 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। 34 हजार 431 का लक्ष्य आगामी 31 जनवरी तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

44.7 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक जिले में एक लाख, सात हजार 914 युवाओं का वैक्सीनेशन हो गया है। इसमें 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग शामिल हैं। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 27 जनवरी तक 44.7 प्रतिशत किशोरों ने अपना टीकाकरण कराया है। जनपद में 2 लाख 41 हजार 526 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img