- नियामतपुर गांव में सौर ऊर्जा के 3 बैटरी चोरी
- मंडावली में चोरों को नहीं पुलिस का खौफ
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: सर्किल नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों में मंडावली पुलिस का कोई खौफ नहीं है। चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । चोरों ने मंडावली थाने के सामने स्थित बाजार में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर ली। वहीं मंडावली के घराम नियामतपुर से सौर ऊर्जा के तीन बैटरी भी रात्रि में ही चोरी हो गए । चोरी की इन घटनाओं से ग्रामीणोंं में दहश्त व्याप्त है।
मंडावली थाने के सामने बाजार में क्षेत्र का ही एक किसान मिर्जापुर भुडी निवासी इस्तकार अपना ट्रैक्टर रोज की भांति खड़ा कर वहीं पीछे अपने मकान में चला गया। मंगलवार को उसने जब अपने ट्रैक्टर से खेत पर जाना चाहा देखा कि चोरों ने खड़े ट्रैक्टर के बैटरी चोरी कर लिए। जिसकेचलते उसके पैरो तले जमीन खिसक गई।
वहीं दूसरी घटना में क्षेत्र के गांव नियामतपुर में सरकार के द्वारा गांव में लगाई गई सौर ऊर्जा की लाइट के तीन बैटरी भी चोरी हो गए इसके अलावा क्षेत्र में इससे पहले भी मंडावली जटपुरा नारायणपुर आदि गांव में सौर ऊर्जा के बैटरी चोरी हो चुके हैं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर मंडावली पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।