विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल ने अपने शो कपल आॅफ थिंग्स के एक नए एपिसोड में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि अमृता राव ने यशराज फिल्म्स का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। उनके मुताबिक यशराज फिल्म्स ने उन्हें ‘नील एन निक्की’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ इन दोनों फिल्मों को आॅफर किया था। लेकिन अमृता राव ने उनमें से एक फिल्म करने से मना कर दिया था, क्योंकि वह किसिंग सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थीं। अमृता राव और आरजे अनमोल वीडियो में बातचीत करते हैं कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्म प्रोजेक्ट पर बातचीत के लिए आॅफिस आने के लिए कहा था। बातचीत में यशराज ने उन्हें कहा था कि वह राजश्री की छवि रही हैं, लेकिन उनकी फिल्में सिर्फ पारिवारिक नहीं होतीं। आदित्य ने उनसे पूछा था कि वह किसिंग सीन को लेकर कंफर्टेबल हैं और अलग अलग चीजें एक्सप्लोर करना चाहती हैं या नहीं। आदित्य ने उनसे कहा था कि वह कंफर्टेबल नहीं हैं तो सिर्फ नो मैसेज कर सकती हैं। अमृता राव ने कहा कि वह फिल्में करना चाहती थी, लेकिन किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं थी। वह भ्रम की स्थिति में थी। उन्होंने इस बारे में अनमोल से शेयर किया, तब अनमोल ने उन्हें अपने दिल की सुनने को कहा। बाद में उन्हें लगा कि वह जिस चीज के पीछ भाग रही हैं, वो उन्हें चाहिए ही नहीं। फिर उन्होंने आदित्य चोपड़ा को बताया कि वह एक सोलफुल रिलेशन में हैं और इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। आदित्य इंडस्ट्री के पहले व्यक्ति थे, जिन्हें उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में बताया था