- कानपुर में हिजाब उतारने को लेकर महिला मतदाता और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: औरैया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अपने प्रत्याशी की जीत पक्की कराने को लेकर समर्थकों ने कई जतन किए। दिबियापुर विधानसभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेरेपुर में बीमार बुजुर्ग और वृद्ध को गांव के युवा चारपाई पर वोट डलवाने बूथ तक पहुंचे।
03:51 PM, 20-FEB-2022
फिरोजाबाद जिले में दोपहर तीन बजे तक 51.09 प्रतिशत मतदान
- टूंडला- 48.86 प्रतिशत
- जसराना – 51.80 प्रतिशत
- फिरोजाबाद – 50.09 प्रतिशत
- शिकोहाबाद – 50.70 प्रतिशत
- सिरसागंज – 54.70 प्रतिशत
03:50 PM, 20-FEB-2022
मैनपुरी में दोपहर तीन बजे तक 52.51 फीसदी मतदान
- मैनपुरी – 50.26 फ़ीसदी
- भोगांव – 50.79 फ़ीसदी
- किशनी – 52.69 फ़ीसदी
- करहल – 56.02 फ़ीसदी
03:40 PM, 20-FEB-2022
उत्तर प्रदेश में तीन बजे कर 48.81 फीसदी मतदान
- औरैया जिले में 48.26 प्रतिशत वोटिंग
- एटा में 53.20 फीसदी मतदान
- इटावा में 50.42 प्रतिशत वोटिंग
- फर्रूखाबाद में 46.34 प्रतिशत मतदान
- फिरोजाबाद में 51.09 फीसदी मतदान
- हमीरपुर में 50.73 प्रतिशत वोटिंग
- हाथरस में 50.09 फीसदी मतदान
- जालौन में 46.97 प्रतिशत वोटिंग
- झांसी में 48.43 फीसदी मतदान
- कन्नौज में 40.06 फीसदी वोटिंग
- कानपुर देहात में 47.07 फीसदी मतदान
- कानपुर नगर में 41.41 प्रतिशत मतदान
- कासगंज में 50.86 फीसदी मतदान
- ललितपुर में 59.18 प्रतिशत वोटिंग
- महोबा में 51.72 फीसदी मतदान
- मैनपुरी में 52.51 फीसदी वोटिंग
03:31 PM, 20-FEB-2022
एटा में दोपहर तीन बजे तक 53.20 प्रतिशत मतदान
- अलीगंज – 55.35 फ़ीसदी
- एटा सदर – 50.00 फ़ीसदी
- मारहरा – 51.86 फ़ीसदी
- जलेसर – 55.31 फ़ीसदी
03:26 PM, 20-FEB-2022
हाथरस में तीन बजे तक 50.10 फीसदी मतदान हुआ
जनपद हाथरस में तीन बजे तक 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र सादाबाद- 79 में 51.42 फीसदी वोटिंग हुई है। विधानसभा क्षेत्र हाथरस- 78 में 48.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ- 80 में 50.62 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
03:17 PM, 20-FEB-2022
कानपुर में हिजाब उतारने को लेकर चुनाव कर्मियों के साथ नोकझोंक
कानपुर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
03:13 PM, 20-FEB-2022
कासगंज में दोपहर 3 बजे तक 50.74 प्रतिशत मतदान
- कासगंज – 53.55 फ़ीसदी
- अमांपुर – 48.61 फ़ीसदी
- पटियाली- 50.08 फ़ीसदी
03:07 PM, 20-FEB-2022
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि प्रदेश में बिजली आती थी तो एक ज़माने में ख़बर बनती थी। घर में जैसे कभी मेहमान आते थे, वैसे यहां बिजली आती थी। घोर परिवारवादी बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं। जिनके काले कारनामे अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते।
03:01 PM, 20-FEB-2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है।
02:53 PM, 20-FEB-2022
ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं: मोदी
हरदोई में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव हार रहे घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे। आपको केवल एक ही बात याद रखनी है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास। ये वो लोग हैं जो कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं। ये घोर परिवारवादी किसी जाति या समाज के लिए भी नहीं हो सकते।
02:48 PM, 20-FEB-2022
मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लाइन
ललितपुर जनपद की दो विधान सभा क्षेत्रो में दोपहर 1 बजे तक 42.1 प्रतिशत मतदान हो गया। इसमें सदर क्षेत्र में 42.5 और महरौनी में 41.7प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान केन्दों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है।
02:30 PM, 20-FEB-2022
पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी: मोदी
उत्तर प्रदेश के हरदोई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी। अगर ऐसा करना है तो उसकी तैयारी मतदान केंद्रों पर करनी होगी। आप याद कीजिए 5 साल पहले माफियावादियों ने उत्तर प्रदेश का क्या हाल बना रखा था। व्यापारी को व्यापार करने में डर लगता था। लोग कहते थे कि दिया बरे घर जल्दी लौट आओ।। हरदोई के लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों (विपक्ष) ने कट्टा और सत्ता को खुली छूट दी थी।
02:28 PM, 20-FEB-2022
झांसी में एक बजे तक 32 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
झांसी की चारों विधानसभाओं में दोपहर 1:00 बजे तक 32.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग 35.50 प्रतिशत मऊरानीपुर में हुई तो सबसे कम 30.4 3 प्रतिशत झांसी विधानसभा में हुई। बबीना में 34.50 और गरौठा विधानसभा में 31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
02:24 PM, 20-FEB-2022
फ़िरोज़ाबाद में 38.24 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभाओं का दोपहर 1 बजे तक 38.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
- टूण्डला में 35 प्रतिशत
- जसराना में 37.28 प्रतिशत
- फ़िरोज़ाबाद में 40.3 प्रतिशत
- शिकोहाबाद में 38.49 प्रतिशत
- सिरसागंज में 40 प्रतिशत