Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

श्री प्रेम नगर आश्रम द्वारा निर्मित प्याऊ व गेट का सीडीओ ने लोकार्पण किया

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: उप प्राथमिक चिकित्सालय लालढांग में श्री प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार द्वारा नवनिर्मित प्याऊ, ऑक्सीजन आक्समीटर, पानी फिल्टर, आफिस चेयर, आंगुतकों के लिए चेयर तथा गेट के जीर्णोद्वार का लोकार्पण मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार विनीत तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी शम्भू कुमार झा, क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी तथा स्वामी राजनान्द की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि हमें आम जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहना है। उन्होंने कहा कि वे सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ शम्भू कुमार झा ने श्री प्रेमनगर आश्रम व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी प्रार्थना को सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल प्याऊ का निर्माण व स्वास्थ्य जांच के उपकरणा हमें प्रदान किए।

जिसके लिए उनका कोटि-कोटि आभार। डाॅ झा ने कहा कि वे हरिद्वार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सजग हैं तथा स्वयं प्रतिदिन निरीक्षण कर प्रत्येक खामियों को प्रत्येक खामियों को दुरूस्त करने का प्रयास कर रहें हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व श्री प्रेमनगर आश्रम एवं स्वामी यतीश्वरानंद का धन्यवाद ज्ञापित करते हएु कहा कि श्री प्रेम नगर आश्रम हमेशा से ही जनहित के कार्य में आगे रहा है।

कोविड-19 के समय से लेकर अभी तक श्री प्रेमनगर आश्रम ने जनहितार्थ के कार्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अनेक कार्य किए हैं, जिसके लिए आश्रम को साधूवाद। स्वामी राजनानंद ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि जो भी सामग्री चिकित्सालय को प्रदान की गई है। इसका इस्तेमाल वे सही तरीके से तथा समुचित रूप से रखरखाव करेंगे।

इस अवसर पर श्री प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, आश्रम के महासचिव रमणीक भाई, शंकर भाई, नरेश भाई, सुरेन्द्र भाई सहित भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सरिता अमोली, सीएमएस डाॅ देवेन्द्र रावत, डाॅ तनवीर, मंडल महामंत्री सुरेंद्र रावत, जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य तारा सिंह, विनोद जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता कुलदीप रावत ने किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bank Rules: क्या खुल सकता है 10 साल के बच्चों का बैंक खाता? जानिए RBI के नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: धामपुर में मुठभेड़: गौकशी की साजिश नाकाम, छह गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |धामपुर: थाना धामपुर पुलिस ने बुद्धवार रात...

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा की लाइफ में हुई किसकी एंट्री, कौन हैं निर्देशक राज निदिमोरु?

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img