जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की फिल्म गहराइयां इन दिनों चर्चा में है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म दर्शकों के बीच जगह नहीं बना पाई। दीपिका इस तरह की फिल्म करने के लिए लगातार ट्रोल हो रही हैं। वहीं कुछ लोग फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा को भी निशाने पर ले रहे हैं। इस फिल्म को देख चुकी एक ऑस्ट्रेलियन पत्रकार ने भी इसका मजाक उड़ाया है।
एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने फिल्म के एक सीन को देखकर काफी हैरानी जताई है। पत्रकार ने फिल्म के उस सीन का मजाक बनाया है, जिसमें अन्नया पांडे शुरुआत में एक अंडाकार गिलास में पीते हुए दिख रही हैं, वहीं कुछ सेकेंड बाद ही गिलास की शेप चेंज हो जाती है। पत्रकार क्लो-अमांडा बेली ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सीन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”गहराइयां फिल्म की एक बात अभी तक अनसुलझी है कि कैसे टिया ने इस सीन में गिलास को बिना नीचे रखे उसकी शेप बदल दी।”
One thing unresolved in #Gehraiyaan is how Tia’s glass transformed in this scene when she never put it down? 😆 pic.twitter.com/PFGG5aohcZ
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) February 21, 2022
ऑस्ट्रेलियन पत्रकार के इस ट्वीट के बाद लोगों ने इसकी स्टार कास्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ ने तो लोगों को इस तरह की फिल्में न देखने की सलाह दे डाली है। एक यूजर ने लिखा,”प्लीज बॉलीवुड की घटिया फिल्में देखकर भारतीय फिल्मों को मत आंकिए। भारतीय सिनेमा की क्षमता को समझने के लिए दक्षिण भारतीय फिल्में, विशेष रूप से तेलुगु फिल्में देखें।”
गहराइयां को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा थे। यह फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड थी, जिसमें काफी बोल्ड सीन्स भी थे। इस फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।