जनवाणी संवाददाता |
रायपुर सादात: एसपी देहात मंगलवार को थाना नगीना देहात पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम अभिलेखों का मुआयना किया। लंबित विवेचना तथा माल के निस्तारण के रिकॉर्ड का मुआयना किया तथा माल का निस्तारण होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दीवान शिशुपाल तथा एचएम शमशाद को एक हजार के पुरस्कार देने की घोषणा की।
एसपी देहात ने शस्त्रागार वह माल खाना तथा किचन रूम लंबित खड़े वाहन, थाने की साफ-सफाई का जायजा लिया।
एसपी देहात ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार की कार्यशैली के प्रति प्रशंसा व्यक्ति की और उन्हें हिदायत दी प्रार्थना पत्रों तथा अदालतों से आने वाले समन को समय रहते तमिल कराया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
1
+1
+1
+1
+1