जनवाणी ब्यूरो |
ऊन: हाथरस में बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय से तहसील कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला। उसके बाद कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
हाथरस में बेटी के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार व अमानवीय कृत्य के विरोध में बाल्मीकि समाज का गुस्सा फूट पड़ा। समाज के दर्जनों महिलाओं पुरुषों ने नगर पंचायत कार्यालय से तहसील कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला बाद में तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।
साथ ही शाम को कैंडल मार्च निकालने तथा 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की तथा चेतावनी दी कि अगर हाथरस की बेटी को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन और मौन जुलूस में विमल सौदाई, जग मेर, ऋषि पाल, नीटू, सचिन, दीपक, प्रदीप, आशीष, रामवीर, बिरसला, जगबीरी, लता, पिंकी, विकास कुमार आदि शामिल रहे।
Very good