Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

दहशत के साए में शिद्दत के साथ चार दिन से फ्लाइट का इंतजार

  • फलावदा के छात्र ने रोमानिया से बयां की बेबसी की दास्तां

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: यूक्रेन और रूस की जंग से छाए संकट में आॅपरेशन गंगा के बावजूद भारतीय बच्चों को बदनिजामी के कारण बेबसी का शिकार होना पड़ रहा है। यूक्रेन से वतन वापसी की खातिर रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों के हिस्से में चार दिन से इंतजार ही आ रहा है। उनका पांच दिन का वीजा भी गुरुवार को खत्म होने जा रहा है फिर भी उन्हें फ्लाइट मयस्सर नहीं हो पा रही है।

19 1

यूक्रेन में युद्ध के बाद फंसे छात्रों को विषम परिस्थितियों से दो चार होना पड़ रहा है। फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए छेड़े गए आॅपरेशन गंगा के बावजूद 150 रोमानिया में वतन वापसी की राह देख रहे हैं। वे सात घंटे सफर करके चार दिन पहले पांच दिन के वीजे पर रोमानिया तो पहुंच गए, लेकिन उन्हें उड़ान नसीब नहीं हो पा रही। इंतजार की घड़ियां गिन रहे इन छात्रों हिस्से में फ्लाइट के बजाय इंतजार ही चला आ रहा है।

गत 28 फरवरी से रोमानिया के शेल्टर में मौजूद फलावदा निवासी शंकर विश्वास पुत्र सुरेश विश्वास ने फोन पर हालात बयान करते हुए बताया कि कुछ छात्र बाद में आए, लेकिन उन्हें पहले हिंदुस्तान ले जाया जा चुका। फलावदा का ही दूसरा छात्र शान मोहम्मद दूसरे आश्रय स्थल में कई दिनों से वतन लौटने की प्रतीक्षा कर रहा है। अभी यहां करीब 150 छात्र मौजूद हैं।

हालात खराब होने के कारण सभी खौफ के साए में शिद्दत से घर वापसी की राह देख रहे हैं। उनके पास कार्ड में पैसा है, लेकिन नकदी का अभाव बना हुआ है। यूक्रेन बार्डर से सात घंटे का सफर बस से तय करके वे चार दिन पहले रोमानिया पहुंच गए थे। उनका पांच दिन का वीजा गुरुवार को एक्सपायर हो जायेगा।

अभी तक उन्हें प्लेन नहीं मिला है। रोमानिया का बार्डर खुला है, लेकिन उन्हें तो इंतजार ही करना पड़ रहा है। भारत सरकार ने फंसे छात्र-छात्राओं को निकलने के लिए आॅपरेशन गंगा चला रखा है। फिर भी उन्हें कष्ट उठाने पड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सरहद पार बेबस बने बच्चों की राह देख रहे घरवाले बेचैन है। उन्हें बच्चों की खैरियत के बावजूद चिंता सता रही है। वे फोन पर संपर्क कर निरंतर पूछ रहे हैं कि घर कब आओगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Maharashtra Board: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र, इस लिंक से करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img