- यूक्रेन से घर लौटे जमाल देखकर परिवार की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना
जनवाणी संवाददाता |
तितावी: यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए बघरा निवासी सादिक जमाल पुत्र शाह जमाल गुरुवार को सकुशल अपने घर लौट आये। सादिक जमाल को देख परिवार जनों की खुशी का ठिकाना नही रहा और उन्होंने राहत की सांस ली।
बघरा निवासी सादिक तीन महीने पहले यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए गए थे। सादिक जमाल ने यूक्रेन के हालातों को बयां किया। उन्होंने बताया कि जब रूस ने यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिए वहां मौजूद हम सभी छात्रों ने बंकरो में रहकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। किसी तरह कुछ छात्र टैक्सी तथा पैदल सफर करके किसी तरह से चार दिन में पोलैंड के शहर पाॅलटामा पहुंचे तथा उन्होंने वहां से कई दिन गुजारे।
सादिक यूक्रेन में बीते हालातों को सुनाते उनकी आंखंे नम हो गई। उनको रोता देख वहां मौजूद उनके परिजनों की भी आंखें झलक गई। सादिक ने बताया कि हमारे आस पास धमाकों की आवाज से दिल दहल उठता था। लेकिन हम घरवालों का साहस न टूटे इस वजह से घर पर कुछ नहीं बताते थे। बस हिम्मत जुटाकर ऊपर वाले से दुआ करते थे।
परिजनों ने सादिक जमाल की सकुशल वापसी पर राहत की सांस लेते हुए खुदा कर शुक्र अदा किया। बता दें कि सादिक जमाल तीन महीने पहले ही यूक्रेन में एमबीबीएस करने के लिए गए थे। भारत सरकार द्वारा चलाए गए आॅपरेशन गंगा के तहत बुधवार देर रात्रि इंडियन आर्मी का विमान पौलैंड पहुंचा और वहां से लगभग 160 भारतीयों को लेकर गुरुवार प्रातः साढ़े सात बजे गाजियाबाद स्थित आर्मी एयरबेस पर लैंड हुआ।
सादिक के घर लौटने पर उनके परिवार सहित समस्त बघरा वासियों ने भारत सरकार का दिल से शुक्रिया किया और उम्मीद जताई कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सलामती के साथ सरकार सभी को वतन वापस लाए।