Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

यूक्रेन में जंग के बीच फंसी देवबंद की दो छात्राएं लौटी घर

  • बेटियों के सकुशल लौट आने पर परिजनों ने ली राहत की सांस
  • बम धमाकों की आवाज के बीच बेसमेंट में गुजरी रात, बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

    जनवाणी संवाददाता |

देवबंद:  यूक्रेन में फंसे छात्रों का भारत पहुंचने का सिलसिला जारी है। देवबंद तहसील क्षेत्र की दो और छात्राएं सकुशल देवबंद अपनों के बीच लौट आई हैं। इससे परिवार में खुशी की लहर है। देवबंद लौटी छात्राओं ने भारत सरकार का आभार जताया है।

WhatsApp Image 2022 03 05 at 6.26.34 PM 1

भायला इंटर कालेज के लिपिक मदन कुमार की पुत्री रीति और पनियाली कासिमपुर निवासी किसान गंगा सिंह की बेटी अंजलि सिंह शुक्रवार देर रात देवबंद लौटीं। रीति यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रीति ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह 4 बजे बम धमाकों की तेज आवाजों से वह दहशतजदां हो उठे।

बाद में उन्हें विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा हॉस्टल के नीचे बने बेसमेंट में शिफ्ट किया गया। अगले दिन उन्होंने बाजार से जरूरी खाने पीने का सामान खरीदा। रोजाना शाम के समय सायरन बजने के बाद वह बेसमेंट में चले जाते थे। रात्रि में बमबारी की आवाजों के बीच खौफ के माहौल में वह पूरी रात बैठकर गुजार देते थे। 28 फरवरी को वह पोलैंड बार्डर के लिए निकले पहले ट्रेन और बाद में बस से वह पौलेंड बार्डर पहुंची। वहां दो दिन अलग अलग होटलों में रहे।

भारतीय अधिकारियों ने उनका कदम कदम पर ख्याल रखा और उन्हें फ्री में होटल में रखा गया तथा खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा गया। 3 मार्च की रात उन्होंने पोलैंड से फ्लाइट पकड़ी। रीति ने भारत सरकार से मांग की कि चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई को सस्ता किया जाए जिससे कि भारतीय छात्र अपने देश में ही शिक्षा ग्रहण कर सकें।

उधर, अंजलि सिंह ने बताया कि वह लवीव नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा है। अंजलि के मुताबिक युनिवर्सिटी से 68 छात्रों के जत्थे के साथ बस द्वारा वह रोमानिया पहुंची। वहां से उन्होंनें एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ी और दिल्ली पहुंची। जिसके बाद देर रात वह अपने घर लौट आई। देवबंद लौटने के बाद माता पिता व परिवार के लोग बच्चों का दुलार करते नहीं थक रहे है।

रीति से मिले देवबंद तहसीलदार

तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव ने शनिवार दोपहर रीति के घर पहुंचे और रीति समेत परिवार के लोगों से मिले। देवबंद लौटी छात्राओं ने केंद्र सरकार से सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश वापस लाने की मांग की है।

लौट चुके है चार छात्र, तीन छात्राएं

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अभी तक देवबंद के चार छात्र और तीन छात्राएं सकुशल यहां लौट चुके है जबकि अभी भी सांपला खत्री गांव निवासी राशिद का उसके स्वजन को इंतजार है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img