Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

नुक्कड़ नाटक से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

  • अंधाधुंध जंगलों की कटाई से वन्य जीव हो रहे लुप्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनवायरमेंट क्लब की ओर से रविवार को वन्यजीव सप्ताह का समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उप मंडलायुक्त मेधा रूपम और डीएफओ राजेश कुमार मौजूद रहे। कमिश्नरी चौराहे पर क्लब की टीम ने नुक्कड़ नाटक किया, जिसमें यह दर्शाया गया कि कैसे अंधाधुंध जंगलों के कटाई से वन्यजीवों के घर समाप्त हो रहे हैं।

22 4

नाटक में यह भी दिखाया गया कि चलती गाड़ी से कुछ भी वस्तु बाहर फेंकने पर जब जानवर उन्हें खाने के लिए रोड पर आते हैं तो उनकी गाड़ी से टक्कर लगने पर मृत्यु हो जाती है। जानवरों को मारकर उससे बनाने वाले कपड़ों की वजह से कैसे जानवरों की जान को खतरा होता है। अंत में वन्यजीव जैसे शेर, भालू, हाथी, हिरण, मोर व पेड़ बने क्लब के सदस्यों ने प्रेम से हमको जीने दो का संदेश दिया।

जिसके बाद कमिश्नरी चौराहे से शिव चौक तक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। जिसमें वन विभाग, एनएएस कॉलेज की एनएसएस टीम व दीवान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली का नेतृत्व वन्यजीवों ने किया और खुद को बचाने का संदेश दिया। जाग जाओ जाग जाओ वन्यजीवों को बचाओ, हम सब ने यह ठाना है वन्यजीव बचाना है आदि नारे लगा कर आमजन को वन्यजीवों के रक्षा के लिए जागरूक किया गया।

रैली का समापन कमिश्नरी चौराहे पर किया गया, जहां मुख्य अतिथि उप मंडलायुक्त मेधा रूपम ने कहा कि जिस जोश व उत्साह के साथ क्लब कार्य कर रहा है यह सराहनीय है। डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि नुक्कड़ नाटक व रैली के जरिए समाज के हर वर्ग को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया।

अंत में रैली को क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि विष्णु भगवान ने कच्छप यानी कछुआ, वराह यानी सुअर जैसे जानवरों का रूप लेकर अवतार लिया जब भगवान इन वन्यजीवों को स्वीकार सकते हैं तो हम मनुष्य क्यों नही। हम क्यों विकास के नाम पर इनकी जान खतरे में डाल रहे हैं। रैली में मौजूद युवाओं को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे अपने आसपास पेड़ लगाएं उसका ध्यान रखें, चलती गाड़ी से कुछ भी सामान बाहर ना फेंके और अपने आसपास वायु प्रदूषण ना करें जिससे कि ये वन्यजीव कष्ट मुक्तजीवन व्यतीत कर सकें और प्रति का चक्र ना बिगड़े।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img