जनवाणी संवाददाता |
जनवाणी ब्यूरो: बिजनौर थाना कोतवाली शहर में एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थाना कोतवाली शहर क्षेत्रातंर्गत चांदपुर रोड पर मौ0 रईयान पुत्र मौ असलम उम्र 12 वर्ष, मौ0 जैद पुत्र मौ0 आरिफ उम्र 13 वर्ष व 3. जुनैद पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला खत्तरियान चांदपुर चूंगी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर जोकि सुबह टहलने के लिए चांदपुर रोड पर जा रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौ0 रईयान व मौ0 जैद उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा जुनैद उपरोक्त घायल हो गया। सूचना पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया |
तथा शवों को कब्जें में लेकर पंचायतनामा उपरान्त पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली व चालक को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1