- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मंगलवार की देर रात्रि मंडलायुक्त आवास के पास क्रिकेटर प्रवीण कुमार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हालांकि प्रवीण बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी कैंटर चालक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि मुलतान नगर निवासी क्रिकेटर प्रवीण कुमार मंगलवार की देर रात्रि में अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे, साथ में उनका बेटा भी था। कमिश्नर आवास के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान प्रवीण कुमार और उनका बेटा बाल बाल बच गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने कैंटर चालक को दबोच लिया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस और सीओ अरविंद चौरसिया भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया है, हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है। कैंटर चालक से पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -