जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिवाली से पहले ही गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में दिखी धुंध की चादर ने चिंताएं बढ़ा दीं हैं। मौसम बदलने के साथ अब उत्तर भारत में जल रही पराली का असर दिल्ली-एनसीआर की हवा पर पड़ने लगा है। यही वजह है कि वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में पराली जलने से वायु गुणवत्ता को बिगाड़ने में अधिक हिस्सेदारी दर्ज की जा सकती है। वहीं गाजियाबाद में भी धुंध की चादर नजर आई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बीते 24 घंटे में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 407 और औसतन 245 रहा। इसी तरह नालेज पार्क-पांच ग्रेटर नोएडा में पीए 2.5 का स्तर अधिकतम स्तर 344 और औसतन स्तर 187 रहा। एनसीआर, आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, जीआरएपी के चरण -2 को लागू करने का निर्णय लिया है। इसी तरह दिल्ली में डीपीसीसी के अनुसार, बीते 24 घंटे में पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 350 और औसतन स्तर 240 रहा।