Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार बच्चे की मौके पर मौत

  • काफी देर सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: सड़क हादसे में साइकल सवार छात्र की मौत हो गई। थाना जनकपुरी के गांव जमालपुर में पिकअप वाहन साइकिल से जा रहे छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ कर दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर चौकी भिजवाया।

घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। जमालपुर निवासी वंशुल 12 पुत्र रविंद्र उर्फ टिंकू साइकिल से जा रहा था। जैसे ही वह घर से बाहर निकला तो पाडली की तरफ से जा रही कोल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप के नीचे कुचले जाने से वंशुल की मौके पर ही मौत हो गई।

छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे तीन सिपाहियों ने चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए चालक को अपने कब्जे में लेने की भरपूर कोशिश की। कुछ ग्रामीणों ने पिकअप में तोड़फोड़कर शीशे तोड़ डाले व पहियों की हवा निकाल दी। घंटों चले हंगामे के बीच पुलिस चालक को लेकर एक ई रिक्शा से लेकर चलने लगी लेकिन ग्रामीणों ने चालक को रिक्शा से उतार लिया।

ग्रामीणों को समझाने पर किसी तरह पुलिस ने चालक को थाने भिजवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अपनी मांगें रखी। उनका कहना था कि अवैध रुप से गांव के बीच से गुजरने वाले खनन के वाहनों को रोका जाए तथा स्वजन को उचित मुआवजा दिलाया जाए। पुलिस ने सभी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चालक थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव हरौडा निवासी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img