- दोस्तों संग होली खेलने देवबंद आया था मृतक, वापसी के दौरान हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: होली खेल कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए शव का कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तिघरी निवासी पंकज (21) बुधवार की अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए देवबंद आया था। देर रात वापस लौटते समय जैसे ही वह बरला-गोपाली मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें पंकज समेत दूसरी बाइक पर सवार नगर के मोहल्ला सराय मालियान निवासी मेहराज और मोहल्ला खानकाह निवासी तलहा घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में हुई पंकज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि पंकज की कुछ समय बाद शादी होनी थी। जिसे लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थी। लेकिन होली पर हुए इस हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।