Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

क्रांतिधरा पर सजेगी देश-विदेश के साहित्यिक सितारों की महफिल

  • सीसीएस यूनिवर्सिटी के ब्रहस्पति भवन में आयोजक मंडल ने की भव्य कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रांतिधरा साहित्य अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार सुबह 10 बजे से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल के सातवें संस्करण का आयोजन चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में किया जाएगा। इतिहास विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के विभिन्न साहित्यकार भाग लेंगे। इस दौरान उनकी साहित्यिक पुस्तकों और पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

क्रांतिधरा साहित्य अकादमी के संस्थापक और महाकुंभ के आयोजक डा. विजय पंडित ने बताया कि इस वर्ष 24, 25, 26 नंवबर को प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम छह बजे तक तीन दिवसीय मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल के सप्तम संस्करण आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुस्तक प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, पुस्तक समीक्षा, साहित्यिक व सामाजिक परिचर्चाएं, पर्यावरण विमर्श, दलित विमर्श, साक्षात्कार, लघुकथा, शोधपत्र, ओपन माइक, कवि सम्मेलन, मुशायरा व सम्मान सत्र आयोजित किए जाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय मेरठ साहित्य महोत्सव में अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जापान, मॉरीशस, म्यांमार और नेपाल से विदेशी शिक्षाविद, भाषाविद व साहित्यकार सहित भारत के 16 राज्यों शिक्षाविद, भाषाविद, पत्रकार व साहित्यकार शामिल रहेंगे। मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में इतिहास विभाग से प्रो. विघ्नेश कुमार, डा. कृष्ण कांत शर्मा, डा. योगेश कुमार, डा. कुलदीप कुमार त्यागी, डा. अलका तिवारी विशेष सहयोगियों के रूप में शामिल हैं। डा. विजय पंडित ने बताया कि संस्था की ओर से वर्ष 2017 से ही मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन दिवसीय साहित्यिक आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

21 22

जिसमें देश विदेश की जानी-मानी साहित्यिक, सामाजिक व पत्रकारिता जगत की विभूतियों की सहभागिता होती रही है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल में साहित्यिक महोत्सव व पुस्तक प्रदर्शनी आदि आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ देश दुनिया में साहित्य, कला, संस्कृति, आध्यात्म के माध्यम से दिलों को दिलों से जोड़ना, एक-दूसरे के लेखन व शोध से रूबरू कराना, अनुवाद, प्रकाशन, विचारों के आदान प्रदान, परस्पर सहयोग की भावना, पठन-पाठन व साहित्य के दायरे का विस्तार और नवोदित व गुमनाम कलमकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना हैं।

नौ साहित्यिक विभूतियों को मिलेगा अवार्ड

अंतर्राष्ट्रीय मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल के पहले दिन नौ साहित्यिक विभूतियों को अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है। जिनमें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. चिंतामणि जोशी और डॉ. अशोक मैत्रेय, क्रांतिधरा साहित्य शिखर सम्मान अमरिका से आने वाले विख्यात हिन्दीसेवी इन्द्रजीत शर्मा, संत गंगादास स्मृति सम्मान वरिष्ठ लेखक दादा अजीत कुमार अजीत, गीतकार भारतभूषण स्मृति सम्मान गीतकार मनोज कुमार मनोज, शायर हफीज मेरठी स्मृति सम्मान वरिष्ठ शायर ओंकारनाथ गुलशन, पं. मुखराम शर्मा स्मृति सम्मान वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ज्ञान दीक्षित, आदिकवि भानुभक्त आचार्य स्मृति सम्मान ज्योतिष शिरोमणि व शिक्षाविद डॉ. बलराम उपाध्याय रेग्मी पोखरा-नेपाल और एकादशी त्रिपाठी स्मृति सम्मान दानिश गजल मेरठी को उद्घाटन सत्र में प्रदान किया जाएगा। सम्मानित होने वाली विभूतियों को अंगवस्त्र, पुस्तकें, प्रतीक चिन्ह, किट बैग, स्मृति चिन्ह और 2100 रुपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतिशी बनेंगीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया...

Sunny Deol: फैमली संग पहाड़ो का आनंद लेते लजर आए सनी देओल, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

सोशल मीडिया मार्केटिंग में करियर

सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके करियर को शुरू करने और...
spot_imgspot_img