Wednesday, September 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपहले दिन विभिन्न भार वर्ग में महिला-पुरुष खिलाड़ियों की बाउट

पहले दिन विभिन्न भार वर्ग में महिला-पुरुष खिलाड़ियों की बाउट

- Advertisement -
  • एनएएस कालेज में चौ. चरणसिंह विवि अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023-24 का शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह विवि अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी महिला एवं पुरुष चैम्पियनशिप 2023-24 प्रतियोगिता के आयोजन का उद्घाटन समारोह गुरुवार को प्रात: 10 बजे महाविद्यालय परिसर के बाक्सिंग हॉल में किया गया। चैम्पियनशिप में पहले दिन विभिन्न भार वर्ग में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की बाउट कराई गई। इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न 33 महाविद्यालयों से 54 पुरुष तथा 17 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

24 14

पहले दिन पुरुष वर्ग के अलग-अलग भार वर्ग में विनय वैद्य, पीयूष तोमर, विशाल, निखिल खटाना, रचिन गिरी, सौरभ कुमार, रितिक, विकास चौहान, केशव कुमार, शिवांशु, रविन्द्र, विनय वैद्य, लव कुमार, सूर्यदेव यादव, रवि ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। महिला वर्ग के अलग-अलग भार वर्ग में आरजू, मुस्कान चौहान, हर्शिता, आरजू, खुशबू, चांदनी वर्मा, आकांक्षा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. सरोजिनी अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद, विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अमित कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल, उपप्राचार्य प्रो. सुनील शर्मा द्वितीय, डा. संजय कुमार क्रीड़ा सचिव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके आयोजन का शुभारम्भ किया।

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डा. भीष्म सिंह, प्रो. अनिल मिश्रा, आयोजन सचिव डा. शिवा भारद्वाज, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, डा. मनोज कुमार, शारीरिक शिक्षा, डा. राघवेन्द्र भारद्वाज, डा. कपिल, डा. विवेक त्यागी, डा. चन्दन उपाध्याय, डा. प्रफुल्ल राठी, विजित कुमार, डा. सुनील ढाका, तथा विभिन्न कॉलेजों से आए टीम मैनेजर, कोच के साथ-साथ निर्णायक मंडल में राजेन्द्र सिंह, अमरदीप, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, राजन, ज्योति, एससी शर्मा शामिल रहे।

सिटी वोकेशनल में अन्तर्विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

250 सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट में विद्यालय संस्थापक चंद्रसेन अग्रवाल की स्मृति में गुरुवार से तीन दिवसीय अन्तर्विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों की 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रारंभ सेंट जॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सीजेडीएवी स्कूल के बीच खेले गए मैच से हुआ।

22 21

जिसमें सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम विजेता रही। दूसरा मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती मंदिर स्कूल के मध्य हुआ जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही। तीसरा मैच अशोका एकेडमी एवं दर्शन एकेडमी के मध्य हुआ जिसमें दर्शन एकेडमी की टीम विजेता रही। चौथा मैच नोबल पब्लिक स्कूल एवं एमआईईटी स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें एमआईईटी स्कूल की टीम विजेता रही। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेसीडेंट आॅफ आईएमए डॉ. संदीप जैन का स्वागत विद्यालय निर्देशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्या अनीता त्रिपाठी एवं उप-प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने चंद्रसेन अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। एनसीसी कैडेट, व्हाइट हाउस तथा सभी विद्यालयों की टीम की ओर से मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। खेल का प्रारंभ मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर किया। इसके उपरांत प्रधानाचार्या ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य एवं गायन की शानदार प्रस्तुति देते हुए सभी का मन मोह लिया।  प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. संदीप जैन एवं विद्यालय निर्देशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

23 17

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के शिक्षकों सतीश यादव, अब्दुल नईम, अनुज शर्मा, निखिल कामत, सल्तनत फुरकान, शमीर्ला एवं सभी विद्यालयों से टीम के कोच ओमकार, कीर्ति यादव, विश्वदीप तोमर, संजीव, शशांक, रिचा एवं शुभम पंत ने सभी का उत्साह बढ़ाया। कला शिक्षिका प्रमिला एवं उसकी टीम ने हनुमान जी की शक्ति के प्रतीक रूप नारंगी रंग की थीम से रचनात्मकता प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका चांदनी ने किया। शिक्षक योगेश बत्रा एवं शिक्षिका रूप पालीवाल का सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments