- राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द बापू अपनी मधुर वाणी से करेंगे अमृत वर्षा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ की क्रांतिधरा पर एक से सात नवंबर तक होने वाली श्री राम कथा को लेकर सोमवार को सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। श्री राम कथा से एक दिन पूर्व प्रात: 9 बजे से पूरे विधि-विधान से औघड़नाथ मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 1500 कलश और 250 तुलसी पौधे महिलाएं लेकर पीतांबर वस्त्र पहन कर औघड़नाथ मंदिर से लेकर चली।
कलश यात्रा औघड़नाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर कथा स्थल भैसाली मैदान पहुची। इस दौरन बहुत से स्थानों पर कलश यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया ग।या जिसमें जिसमे हनुमानगढ़ी, सदर थान, बाबा कालेश्वर मंदिर की समितियों के सदस्यों ने स्वागत किया।
मेरठ की पावन धरती पर पहली बार श्री राम कथा का इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानन्द बापू अपनी मधुर वाणी से अमृत वर्षा करेंगे। इस भव्य पंडाल में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 30-60 का मंच तैयार किया गया है। नीचे की तरफ महाराज की मंडली व मंच के केंद्र में महाराज की व्यासपीठ बनाई गई है। श्री राम कथा स्थल को भगवा रूप दिया गया है।
एक दिन पहले को आयोजन कथा को लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति के सदस्य पूरे जोर-शोर से जुटे हैं। इस पंडाल में 5000 लोगों के जमीन पर बैठने के लिए गद्दे, चादर बिछाई गई हैं बुजुर्गों के बैठने के लिए सोफा, कुर्सियों के इंतजाम किया गया है। कथा में आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शौचालय पेयजल, प्रकाश जूते चप्पल रखने के लिए स्थान व।
अन्य सुविधाओं की कथा पंडाल में व्यवस्था की गई है। आज की इस कलश यात्रा के सयोंजक अंकित सिंघल रहे। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से विश्वकल्याण मिशन ट्रस्ट मेरठ शाखा के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षक सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महिला आयोग सदस्या राखी त्यागी, मुख्य सयोंजक ज्ञानेंद्र अग्रवाल, संयोजक हर्ष गोयल, महामन्त्री अमित मूर्ति प्रचार मंत्री संजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा रहे।