जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: मंगलवार की सुबह हल्दौर बिजनौर हाईवे से ग्राम बल्दिया की ओर जा रहे रास्ते के पास एक विशाल अजगर ग्रामीणों को दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों व राहगीरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग व थाना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज आकाश मलिक, कांस्टेबल मोनू खरब व वन विभाग के वन रक्षक संजय मठपाल, महेश कुमार, कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद विशाल अजगर को पकड़कर बैराज के जंगलों में ले जाकर छोड़ा। जिससे उपरांत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।