Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

पटना के सिविल कोर्ट में जोरदार धमाके से मची अफरातफरी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, हादसे के बाद धरने पर बैठे वकील

जनवाणी ब्यूरो

पटना: पटना व्यवहार न्यायालय परिसर में गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉमर ब्लास्ट हुआ है। हादसे दुकानदार और वकील समेत चार लोग झुलस गए। इसमें वकील देवेंद्र प्रसाद की मौत हो गई।

घटना के बाद अशोक राजपथ में हड़कंप मच गया। फौरान पीरबहोर थाना पुलिस और कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने सभी को पीएमसीएम में सभी करवाया। इसमें से एक की मौत हो गई।

उधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया। इधर, घटना के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट गेट पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है।

लोगों का कहना है कि गेट नंबर के पास एक बड़े ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया। भीषण विस्फोट में ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक जा गिरा। खौलते तेल की जद में वहां मौजूद वकील और दुकानदार समेत चार लोग आ गए। वकील देवेंद्र प्रसाद के पास जब तक लोग पहुंचते तब तक उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को फौरन अस्पातल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद अशोक राजपथ में जाम लग गया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची गई है।

इधर, घटना से आक्रोशित वकील कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं। वह हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है सुरक्षा ऑडिट कई सालों से नहीं हुआ है। ट्रांसफरमर बहुत पुराना था, राजधानी के जिला न्यायालय में मुलभुत सुबिधाओं का बहुत आभाव है। इस कारण मजबूर होकर वकीलों जहां-तहां बैठना पडता है। वकील पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कैंट एरिया से सटे सिविल क्षेत्र पर पुलिस की कड़ी चौकसी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर दोनों देशों की...

Meerut News: भुगतान में लापरवाही पर बजाज की तीन चीनी मिलों को आरसी जारी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा त्वरित गन्ना...

Meerut News: लावड़ में दलित महिलाओं पर पुलिस ने बरपाया कहर

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पुरानी रंजिश में दो भाइयों के...
spot_imgspot_img