जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खता रोड पर ऑटो पार्ट्स दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर हो गई आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कई घंटे के बाद आग पर काबू पाया।
सुबह के समय शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग
जानकारी के मुताबिक रशीद नगर निवासी सरताज ने बताया खत्ता रोड पर एसके ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान खोल रखी है। सोमवार को सुबह के समय शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का काफी बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने रूप धारण कर लिया।
वहीं, आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। उधर, जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कईं घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया।