Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsनए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का विशेष...

नए संसद भवन के उद्घाटन पर लॉन्च होगा 75 रुपये का विशेष सिक्का, जानें इसकी खासियत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश की नए संसद भवन का 28 मई यानि रविवार को उद्घाटन होने जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करने का ऐलान किया है। पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर 75 रुपये का खास सिक्के को जारी करेंगे।

इस खास सिक्के में होगी ये खासियत

75 रुपये के यह खास सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने से जुड़ा होगा। एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह राजधानी होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते अंकित होगा। बायीं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘ इंडिया ‘ लिखा होगा। इस सिक्के पर लायन कैपिटल के नीचे रुपये का चिह्न और 75 रुपये की वैल्यू लिखी होगी।

वहीँ, सिक्के की दूसरी तरफ नए संसद परिसर की तस्वीर होगी। वहीं, ऊपरी ओर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और नीचे की ओर ‘ पार्लियामेंट काम्प्लेक्स’ लिखा होगा। नए सिक्के का आकार वृताकार होगा।

इसका व्यास 44 एमएम होगा। 35 ग्राम का सिक्का चार धातुओं से बना होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, पांच फीसदी निकेल और 5 फीसदी जिंक होगा बता दें कि सरकार विभिन्न खास मौकों पर नए सिक्के जारी करती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments