- ट्रक का चालक और उसका बेटा बाल-बाल बचे
जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: सड़क में बने गहरे गड्ढे में अचानक पहिया आने के कारण ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। राहगीरों ने चालक को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। उसके बाद लोडर की मदद से दूसरे ट्रक में गन्ना भर कर रास्ता साफ किया गया।
मंगलवार की रात्रि करीब 10:30 बजे गांव खेड़ा कुरतान निवासी अब्बल हसन कांधला क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील स्थित गोगर शुगर मिल के तोल केंद्र से ट्रक में गन्ना भर कर चीनी मिल जा रहा था। जैसे ही ट्रक नगर की तीतरवाड़ा चुंगी के निकट पहुंचा तो तभी सड़क में बने गहरे गड्ढे में ट्रक का पहिया गिर गया।
जिस कारण ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि उस समय दुकान के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। ट्रक पलटने के बाद ट्रक चालक अब्बल हसन व उसका 10 वर्षीय बेटा गुफरान ट्रक के अंदर फंस गए। राहगीरों ने ट्रक चालक व उसके लड़के को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। वहीं सड़क किनारे गन्ने से भरे ट्रक पलटने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था। बाद में सुबह के समय लोडर की मदद से सड़क पर पड़े गन्ने को दूसरे ट्रक में भरकर रास्ता साफ किया गया।