Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

सोलाना में बुग्गी की साइड लगने पर युवक की हत्या

  • परतापुर में दो पक्षों में संघर्ष, बहन समेत तीन घायल, एक की टांग तोड़ी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के सोलाना गांव में रास्ते पर खड़े लोगों को हटने के लिये कहना बुग्गी चालक युवक को महंगा पड़ गया। एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने घर में घुसकर बुग्गी चालक युवक को दो गोली मारकर हत्या कर दी और पिता, भाई और बहन को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घर की महिलाओं को थाने में बैठा लिया है। देर रात पीड़ित पक्ष की तरफ से चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है।

16 29

सोलाना गांव में रात आठ बजे के करीब आमिर पुत्र इसरार बुग्गी में भूसा लेकर लौट रहा था। जब वह गांव में चौराहे पर पहुंचा तो सड़क पर आफाक पुत्र मारुफ आदि खड़े हुए थे। आमिर ने आफाक से रास्ता देने को कहा तो इनमें बहस होने लगी जो बढ़कर गाली-गलौज में बदल गई। उस वक्त तो मामला शांत हो गया। आमिर अपने घर आ गया। उसने अपने पिता इसरार और भाई मोहसिन को बताया। इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि आमिर के घर में घुसते ही आफाक अपने साथ लाठी-डंडों से लैस कई लोगों के साथ आया और आमिर के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

आफाक ने आमिर को दो गोलियां मारी। एक गोली सिर पर और दूसरी गोली पेट पर लगी। आमिर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली की आवाज सुनकर आमिर का पिता इसरार दौड़ा तो उसके साथ में भी मारपीट की और जानलेवा हमला करते हुए उसके साथ भी हथौड़े और अन्य हथियारों से वार किया। इस बीच पिता की चीख-पुकार सुनकर मृतक आमिर का छोटा भाई मोहसिन मौके पर पहुंचा तो उसे भी हमलावरों ने पकड़ लिया और मारपीट करते हुए टांग तोड़ दी और गोली मारने की कोशिश भी की गई।

14 26

इस बीच पड़ोस की कुछ महिलाओं ने शोर मचाया और उसे छुड़ाकर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर पिता इसरार, भाई मोहसिन और बहन नवीश को घायल कर दिया। गांव में आफाक और उसके परिवार के लोगों की तरफ से खुलकर गुंडागर्दी हुई। अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई और आमिर के पक्ष के लोग इधर-उधर भागने लगे। दहशत का आलम यह था कि पूरा परिवार घायल पड़ा हुआ था और आमिर का शव घर के बाहर पड़ा था। पुलिस सूचना मिलते ही गांव में आ गई।

पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश दी तो आरोपी घर से फरार मिले। पुलिस घर की महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। मृतक आमिर चार भाई हैं और परिवार में आमिर सबसे बड़ा था शादी अभी हुई नहीं थी। आमिर किसान परिवार से ताल्लुक रखता हैं और परिवार खेती बाड़ी करके पेट पालता है। सोलाना गांव में हत्या की खबर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, सीओ ब्रहमपुरी शुचिता सिंह और इंस्पेक्टर रामफल सिंह फोर्स के साथ पहुंचे।

15 25

मृतक आमिर के परिवार की महिलाओं ने एसएसपी से कहा कि आफाक का पूरा परिवार बवाली है। इसके चाचा अफजाल गांव के पूर्व प्रधान थे और कई बार गांव में हुए बवाल में पुलिस ने कार्रवाई की थी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बेटे का शव देखकर फफक पड़ी मां

घर की दहलीज पर बेटे आमिर का लहुलुहान शव देखकर मां फफक कर रो पड़ी और बेटे के शव से चिपट कर रोने लगी। मां की हालत देख आसपास की महिलाओं की आंखों में आंसू आ गए। तमाम रिश्तेदारों ने एसएसपी से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img