जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शुक्रवार की रात सरधना के चौक बाजार मोहल्ले में दो बदमाश एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए। कंफेक्शनरी की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहे युवक के गले में गोली लगी। दहशत के चलते बाजार में दुकानों के शटर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुड़ गई है। वहीं घटना के बाद से बाजार में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार ईदगाह रोड नई बस्ती निवासी शोएब पुत्र शौकीन चौक बाजार मोहल्ला स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। बताया गया है कि शुक्रवार की रात को बाजार में सामान खरीदने गया था।
दुकान पर कोलड्रिंक पी रहा था युवक
युवक एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचे। इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता, बदमाशों ने तमंचा निकाल कर उसकी गर्दन में गोली मार दी।
इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए। खून से लथपथ युवक नीचे गिर पड़ा। गोली की आवाज से बाजार में दहशत फैल गई। कुछ ही देर में दुकानों के शटर गिर गए। लोग आनन फानन में युवक को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घायल के पड़ोसी सद्दाम पुत्र फरमान ने थाने में घटना की तहरीर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।