जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आधार कार्ड बनवाने को लेकर डाक विभाग द्वारा भले ही विशेष प्रबंध किए जा रहे हो, लेकिन डाकघरों पर आवेदकों की संख्या में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवेदक आधार कार्ड में करेक्शन एवं नए आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर में एकत्रित होते हैं। जिसमें टोकन प्रक्रिया के पश्चात उनका आधार से संबंधित कार्य किया जाता है।
छात्रवृत्ति फार्म भरने लिए आधार में करेक्शन कराने पहुंच रहे छात्र
वहीं, विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं भी छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। क्योंकि छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अंकित न होने के कारण उनका छात्रवृत्ति का फार्म नहीं भरा जा रहा है। इसी वजह से वह सभी आधार कार्ड में मोबा इल नबंर अंकित कराने के लिए पहुंच रहे हैं।
लम्बी लाइन में नहीं हो पाता नियमों का पालन
आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक सुबह सुबह ही पोस्ट आॅफिस पर पहुंच जाते हैं। इस दौरान वह कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करते। जबकि आधार से संंबंधित सभी प्रक्रियाओं का पालन टोकन व्यवस्था के अनुरूप वितिरत किए गए फार्म के अनुसार ही किया जाता हैं। उसके बावजूद नियमों का पालन होते दिखाई नहीं देता।
बता दें कि प्रवर डाक अधीक्षक मुजफ्फरनगर एवं मेरठ मंडल वीर सिंह के निर्देश के पश्चात् आवेदकों की परेशानियों को देखते हुए प्रधानडाकघरों के साथ-साथ उपडाकघरों पर भी शनिवार को आधार कार्ड के लिए विशेष शिविर आयोजन किया जाता है। जिससे आवेदकों की समस्या का निवारण उनके ही क्षेत्र में किया जा सके। फिर भी आवदेकों की संख्या में कोई गिरावट नहीं हो रही है।