35 साल तक लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद आमिर खान ने काम से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि अब वह एक से डेढ़ साल तक कोई काम नहीं करेंगे। आमिर ने बताया कि वो लाइफ की ऐसी स्टेज पर हैं जहां रिश्तों को एंजॉय करते हुए कुछ वक्त अपनी फैमिली को देना चाहते हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दौरान आमिर ने अगली फिल्म के रूप में ‘चैंपियंस’ बनाने की घोषणा की थी। इसे वे आमिर खान प्रोडक्शन्स के लिए सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और इंडिया एंड 200 नॉट आउट प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर प्रोडयूस करने वाले थे।
‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के पहले आमिर ‘चैंपियंस’ को लेकर काफी अधिक उत्साहित थे और अक्सर हर किसी से कहा करते थे कि फिल्म का सब्जेक्ट और स्क्रिप्ट दोनों कमाल के हैं। उनकी यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैपियंस’ (2018) का हिंदी रीमेक थी। वो जनवरी 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाने की प्लानिंग पर काम कर रहे थे लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद जब उस पर नकारात्मक प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई तब वो अचानक अमेरिका चले गए।
अमेरिका से लौटते ही आमिर ने, काम से ब्रेक लेने का एलान कर दिया और कहा कि अब वह ‘चैंपियंस’ नहीं बनाएंगे। आमिर का कहना था कि वह कुछ वक्त अपनी फैमिली को देना चाहते हैं, इसलिए काम से ब्रेक ले रहे हैं लेकिन उनके द्वारा बताई गई यह वजह विश्वास करने लायक नहीं है। अब आमिर की फैमिली बची ही कहां है? दो अलग-अलग औरतों से निकाह और दोनों से तलाक। जिसके साथ, वर्तमान में अफेयर चल रहा है, उससे अब तक उन्होंने शादी की नहीं है तो अब वे किसे वक्त देने की बात कह रहे हैं, यह समझ से परे है।
आमिर काम से ब्रेक लेने का चाहे जो कारण बताए लेकिन लोगों को लगता है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बुरी तरह फ्लॉप हो जाने के कारण आमिर को यह कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। अनुपम खेर ने आमिर खान की फिल्म न चलने और बॉयकॉट होने पर एक बड़ी मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ‘अगर आपने अतीत में कुछ कहा है तो यह आपको परेशान करेगा।
उनका इशारा आमिर द्वारा 2015 में असहिष्णुता पर दिए गये उस बयान की तरफ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘घर पर… किरण (राव) से बात करने पर… वह कहती है…. क्या हमें भारत से चले जाना चाहिए?’ हालांकि अब आमिर से अलग होने के बाद किरण साफ इन्कार करते हुए कहती हैं कि उन्होंने इस तरह की कोई बात आमिर से कभी नहीं कही। हकीकत यही है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बेहद खराब नतीजों के बाद से आमिर खान के दिल में डर बुरी तरह समा चुका है। जब टी सिरीज के भूषण कुमार द्वारा सुभाष कपूर के निर्देशन में, आमिर को लेकर, शुरू होने वाली गुलशन कुमार की बायोपिक को बंद कर दिया, उसके बाद आमिर के लिए हालात और भी भयावह हो गए। आजकल वे डरे हुए और सहमे सहमे से नजर आ रहे हैं।