जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आमिर खान की लाड़ली बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ कल शादी के बंधन में बंध गई है। कपल ने मुंबई में अधिकारियों की मौजूदगी में ताज एंड्स में अपनी शादी का पंजीकरण कराया।
बता दे शादी के दौरान अपनी शादी के समारोह में नूपुर शिकरे बहुत अलग अंदाज में पहुंचे। नूपुर किसी कार या बग्गी में नहीं, बल्कि वे सड़क पर दौड़ लगाते हुए शादी के वेन्यू तक पहुंचे। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने शादी की रस्म के दौरान भी शेरवानी या सूट नहीं पहना था।
जब जोड़े ने विवाह पंजीकरण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए तो वह उसी पोशाक में थे। अब शादी के एक दिन बाद आमिर खान की लाडली ने अपने पति के साथ एक प्यारी सेल्फी साझा करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया।
इस तस्वीर की दिलचस्प बात आयरा का हेड बैंड है, जिस पर लिखा है ‘दुल्हन होने वाली है।’हालांकि, उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने ‘टू बी’ को काट दिया है और सिर्फ ‘दुल्हन’ लिखा नजर आ रहा है।