Home Uttar Pradesh News Baghpat पुलिस सुरक्षा में ‘आप’ प्रतिनिधि मंडल पर हमले से आक्रोश

पुलिस सुरक्षा में ‘आप’ प्रतिनिधि मंडल पर हमले से आक्रोश

0
पुलिस सुरक्षा में ‘आप’ प्रतिनिधि मंडल पर हमले से आक्रोश
  • कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, दलित बेटी को न्याय दिलाने तक आंदोलन का निर्णय

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल पर पुलिस सुरक्षा में हमले की निंदा की। साथ ही प्रदेश सरकार की कार्यशैली की निेंदा करते हुए कहा कि जब तक पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने डीएम को अपनी मांग का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह के नेतृत्व में हाथरस में दलित की बेटी मनीषा के सामूहिक बलात्कार के बाद हुई जग्न हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आप के प्रतिनिधिमंडल पर पुलिस सुरक्षा में हमला होने पर आक्रोश प्रकट किया।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस पूरे प्रकरण में जिस प्रकार की कार्यशैली रही है वह योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है। जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि पीड़ित बेटी के परिवार को न्याय दिलाने और देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए पार्टी हर प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार है।

उन्होंने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सांैपकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर नौशाद अली, संसार सिंह, नासिर प्रधान, नाजरीन, सत्यवती, अकेला, कल्लू, सतीश, राजू सैनी, गीता, विक्रम, सत्तू ढाका, अमिता, राजकुमार धामा, इरफान अहमद, मोहसीन, असारा, सत्यपाल आदि रहे।