Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

मास्क लगाकर सोसल डिस्टेंसिंग का करें पालन: अब्दुल रहमान

जनवाणी संवादाता |

बेहट: नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इम्युनिटी पावर क्षमता बढ़ाने के लिए कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में साईकिल रैली निकाली गयी। जिसकी शुरुआत तहसील मुख्यालय से अधिशासी अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। इस रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

साइकिल रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए मोहल्ला कस्साबन, गाडान, गांधी चौक, मनिहारान, लोहारान, सड़कपार आदि मोहल्लों से गुजरी। इस दौरान चेयरमैन अब्दुल रहमान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कम से कम पांच किलोमीटर साइकिल चलानी चाहिए।

इससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। कोविड-19 और अन्य संक्रामकों से बचाव होता है। हम सबको सावधानी बरतनी होगी बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी विरज कुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत लिपिक ओम प्रकाश, इफ्तेखार अहमद, इरशाद अब्बासी, सुरेंद्र कुमार, दीपचंद, सोनू कुरैशी, कैफ अली, मुर्तज़ा राही, डॉ बंगाली, फरमान आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img