Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutस्कूल, थाना, कमिश्नरी पर शिक्षकों का हंगामा, सचिव पुत्र अभिनव जैन गिरफ्तार

स्कूल, थाना, कमिश्नरी पर शिक्षकों का हंगामा, सचिव पुत्र अभिनव जैन गिरफ्तार

- Advertisement -
  • यौन शोषण की एफआईआर वापस लेने को अध्यापकों ने लगाया धमकाने का आरोप
  • दर्जनभर विभागों की जांच के बाद भी गबन के मामले में कार्रवाई नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यौन शोषण कर ब्लैकमेल किए जाने के मामले में आरोपी सचिव व पुत्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर ऋभष के अध्यापकों ने स्कूल से लेकर थाना सदर बाजर व कमिश्नरी तक पर हंगामा किया। देर रात पुलिस ने नामजद रंजित जैन के पुत्र अभिनव जैन को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी ओर अब कई दूसरे संगठन भी इस मामले में कूद पडे हैं।

अध्यापकों से यौन शोषण मामले में विरोधी दल भी हुंकार भर रहे हैं। जिसके चलते इस मामले के अब राजनीतिक रंग लेने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऋभष की सदर क्षेत्र में रहने वाली कई अध्यापकों ने सचिव रंजीत जैन पर उनके घर पहुंचकर यौन शोषण को लेकर दर्ज करायी गयी आरोप वापस लेने को धमकाने के गंभीर आरोप लगाए।

रंजीत जैन और बेटे पर FIR : यौन शोषण के आरोप, जांच करने पहुंचे एएसपी

इसको लेकर थाना सदर बाजार पहुंचकर उन्होंने हंगामा भी किया। बाद में उन्होंने इस संबंध में एएसपी से भी मुलाकात की। जिस वक्त सदर थाना पर हंगामा चल रहा था। उसी दौरान कुछ अन्य संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए। यहां से सभी कमिश्नरी पर पहुंच गए।

08 24

वहां भी अध्यापकों ने सचिव व उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं इस पूरे मामले को लेकर कई स्तरों पर आवाज उठाने वाले दुर्गाबाड़ी श्रीदिगंबर जैन मंदिर समिति के सदस्य सीए डा. संजय जैन का कहना है कि ऋषभ भारी भरकम गबन को लेकर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, रजिस्ट्रार चिट फंड सोसाइटी, आयकर, बैंक, अल्पसंख्यक आयोग, सीबीएसई बोर्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत करीब दर्जनभर जांच चल रही है।

ऋषभ एकेडमी के महिला टॉयलेट में कैमरे, आपत्तिजनक फोटो से ब्लैकमेल करने का आरोप

यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप में एफआईआर तक दर्ज करा दी गयी, लेकिन हैरानी उसके बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। टीचरों को धमाया जा रहा है। वहीं, अध्यापकों ने रंजीत जैन पर बुधवार की सुबह स्कूल में पहुंचकर वहां सबूत नष्ट करने के लिए कैमरों की डीबीआर व कुछ कम्प्यूटर व फाइलें ले जाने के आरोप लगाए।

सदर बाज़ार थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 311/ 20 धारा 354A, 354C, 506 आईपीसी में नामजद अभियुक्त अभिनव जैन पुत्र श्री रंजीत जैन को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जानिए- मेरठ के अभिनव जैन क्यों हुए गिरफ्तार, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि सचिव ने स्कूल के कुछ कर्मचारियों से अपने पक्ष में बयान लिखवाने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्होंने इनकार दिया तो उनको भी धमकाया गया। इस मामले को लेकर गुरुवार को कमिश्नरी पर बडे हंगामे की बात सुनने में आ रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments