- डीएम के. बालाजी ने किया केन्द्र का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अभ्युदय योजना को लेकर मेरठ में बनाये गये सेंटर में डीएम ने शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 50 से अधिक छात्र-छात्राओं से वार्ता भी की और योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को आईएएस, पीसीएस, बैंकिंग नीट व जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कराई जाएगी।
योजना का शुभारंभ 15 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एसडी इंटर कालेज सदर तथा एनआईसी मेरठ से किया जाएगा। इससे पूर्व तैयारियों का जायेजा लेने के लिये शनिवार को डीएम के. बालाजी, अपर आयुक्त समाज कल्याण सरोज प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी मो. मुस्ताक अहमद, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी, कोर्स को-आॅर्डिनेटर डा. मेघराज सिंह, प्रधानाचार्य सुदीप शर्मा के साथ एसडी इंटर कालेज सदर में पहुंचे। कालेज में एनआईसी का पूर्ण सेटअट तैयार किया गया है।
इसमें मुख्यमंत्री छात्र-छात्राओंव अध्यापकों से वार्ता करेंगे। सेंटर में एक ई-लाईब्रेरी भी तैयार की गई है। शनिवार को अधिकारियों ने 50 छात्र-छात्राओं से वार्ता की। जिसमें शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज मेरठ, राजकीय कन्या डिग्री कालेज खरखौदा, आरजी डिग्री कालेज मेरठ, एसडी इंटर कालेज सदर, राजकीय इंटर कालेज मेरठ के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कमिश्नर अनीता सी मेश्राम व डीएम द्वारा फिर से तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।