- एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने किया कौल गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: तहसील अंतर्गत कौल गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का सोमवार को एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले नौनिहाल छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन कर उसकी गुणवत्ता परखी। बच्चों की उपस्थिति पंजिका, मिड-डे-मील रजिस्टर समेत विद्यालय से संबंधित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया।
सोमवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने कौल गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय उन्होंने विद्यालय परिसर चारों ओर गंदगी फैली देख नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टॉप को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं तो ऐसी दशा में विद्यालय परिसर को साफ सुथरा क्यों नहीं रखा जा रहा है। साफ-सफाई करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि यह दोबारा विद्यालय परिसर में गंदगी फैली दिखी तो संबंधित लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद खुले विद्यालय उपस्थिति कम हुई है और मिड-डे-मील न बनाएं जाने को लेकर भी एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और विद्यालय स्टाफ को ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर जल्द से जल्द सो फीसदी उपस्थिति दर्ज किए जाने की बात की। प्रधानाध्यापक रजी अहमद के अनुपस्थित मिले तो एसडीएम ने एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की।